India Vs West Indies 1st Test Day 1 Highlights: Prithvi Shaw Shines, India 364/4 | वनइंडिया हिंदी

2018-10-04 1

India Vs West Indies 1st Test Day 1 Highlights: Prithvi Shaw's Historic Ton, India 364/4. Opener Prithvi Shaw scored a historic hundred in his debut match as India ended Day 1 of the first Test against the Windies with 364/4 at the Saurashtra Cricket Association Stadium in Rajkot on Thursday.

#IndiaVsWestIndies #PrithviShaw #ViratKohli

भारत ने पहले दिन बनाए चार विकेट पर 364 रन | भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैच के पहले दिन पृथ्वी शॉ के डेब्यू टेस्ट में शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। दिन का खेल खत्म होने तक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने 4 विकेट पर 364 रन बना लिए हैं। विराट कोहली नाबाद 72 और ऋषभ पंत 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले दिन के खेल के हीरो पृथ्वी शॉ रहे जिन्होंने 99 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 154 गेंद में 134 रन बनाए। शॉ के अलावा पुजारा ने 86, रहाणे ने 41 रन बनाए |